पटना:जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने 7 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं, लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. लेकिन जिले के राजेंद्र नगर और कंकड़बाग सब्जी मंडी में नियमों का पालन नहीं होने और भीड़-भाड़ लगने के कारण जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है.
बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में लोग मास्क और सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते थे. इसी कारण से जिला प्रशासन ने कोविड-19 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, बिहार महामारी कोविड-19 वीनियमावली 2020 और महामारी अधिनियम 1987 का उल्लंघन के कारण यह निर्णय लिया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मास्क नहीं पहनने वालों से 50 रुपये जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है.