बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटान: राजेंद्र नगर और कंकड़बाग सब्जी मंडी को जिला प्रशासन ने 3 दिनों के लिए किया बंद - Kankarbagh vegetable market closed

राजेंद्र नगर और कंकड़बाग सब्जी मंडी में कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं होने के कारण इसे 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.

Rajendra Nagar and Kankarbagh vegetable market closed for 3 days due to not follow the rules
Rajendra Nagar and Kankarbagh vegetable market closed for 3 days due to not follow the rules

By

Published : Jul 14, 2020, 6:55 AM IST

पटना:जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने 7 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं, लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. लेकिन जिले के राजेंद्र नगर और कंकड़बाग सब्जी मंडी में नियमों का पालन नहीं होने और भीड़-भाड़ लगने के कारण जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है.

बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में लोग मास्क और सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते थे. इसी कारण से जिला प्रशासन ने कोविड-19 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, बिहार महामारी कोविड-19 वीनियमावली 2020 और महामारी अधिनियम 1987 का उल्लंघन के कारण यह निर्णय लिया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मास्क नहीं पहनने वालों से 50 रुपये जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है.

सब्जी मंडी तीन दिनों के लिए बंद

शिकायत मिलने पर सब्जी मंडी किया गया बंद

सब्जी मंडी के बंद होने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर तनय सुल्तानिया ने कहा कि मंडी में भीड़भाड़ लगने, मास्क का प्रयोग नहीं करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की शिकायत अक्सर पाई जाती थी. नियमों का पालन नहीं होने के कारण दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत मंडी बंद करने की कार्रवाई की गई है. इस मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी ने अपर अनुमंडल पदाधिकारी पटना से करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details