बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः राजेंद्र पुल बंद होने से ट्रांसपोर्टरों के सामने आजीविका का संकट - ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि यदि मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं रोका गया तो राजेंद्र पुल सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद किया जा सकता है.

patna
patna

By

Published : Dec 4, 2019, 5:25 PM IST

पटनाः राजधानी में पूर्व निर्धारित आदेश के अनुसार राजेंद्र सेतु को मालवाहक वाहनों के लिए बन्द कर दिया गया है. जिसके कारण लाखों लोगों के सामने आजीविका का प्रश्न खड़ा हो गया है.

राजेंद्र सेतु मालवाहक वाहनों के लिए बंद
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से पटना के अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा और नालंदा जिले की लाखों आबादी प्रभावित हुई है. जिनके जीविका का मूल आधार ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा था. लेकिन सेतु को बन्द किये जाने के बाद लोग डरे हुए और निराश हैं. ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का प्रतिनिधि पदाधिकारियों से लगातार गुहार लगा रहा है कि वाहनों को अंडर लोड चलने की अनुमति दी जाय. परंतु मामला रेलवे और एनएचएआई का होने के कारण जिला प्रशासन कुछ नहीं कर पा रही है. ऐसे में ट्रांसपोर्टरों को पुल के फिर से चालू होने तक या तो इंतजार करना होगा या फिर कोई दूसरा विकल्प तलाशना होगा.

ट्रांसपोर्टरों के सामने आजीविका का संकट

सुरक्षा के इंतजाम
वहीं, पुलिस जिलाधिकारी के निर्देशों को अमल में लाने की बात कर रही है. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि यदि मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं रोका गया तो राजेंद्र पुल सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद किया जा सकता है. एएसपी ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और हाइट गेज बैरियर की ऊंचाई कम की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details