पटनाः लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बागी तेवर के बहाने जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी से परिवार नहीं संभल रहा है तो राज्य का नेतृत्व क्या करेंगे. राजीव रंजन ने कहा कि तेज प्रताप के विद्रोह के बाद भी तेजस्वी यादव कुछ नहीं कर पा रहे हैं और पूरी तरह असहाय दिख रहे हैं.
तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद और सारण के आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ लगातार विद्रोही रुख अपना रखा है. सारण में तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन चंद्रिका राय के बयान से तेज प्रताप खासे नाराज हैं और उनके खिलाफ लगातार बोल रहे हैं. लेकिन पूरे मामले में पार्टी ने चुप्पी साध रखी है. वो अपने पिता कि विरासत को संभाल नहीं पा रहे हैं.