बिहार

bihar

सदाकत आश्रम में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 20, 2020, 3:17 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने तमाम कांग्रेसियों से अपील करते हुए कहा कि हमें स्वर्गीय गांधी के विचारों का अनुसरण करना चाहिए.

राजीव गांधी
राजीव गांधी

पटनाः पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 76वीं जयंती कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई. जहां बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने स्वर्गीय गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

इस मौके पर मदन मोहन झा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है. आज पूरे देश में जिस संचार क्रांति का माहौल है. वह संचार क्रांति स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है.

'कांग्रेसी राजीव गांधी का अनुसरण करें'
कांग्रेस सदाकत आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री की 76वीं जयंती समारोह के मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उन्हें याद किया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने तमाम कांग्रेसियों से अपील करते हुए कहा कि हमें स्वर्गीय गांधी के विचारों का अनुसरण करना चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपटना: मोहम्मद तमन्ना करते हैं शिव और हनुमान की पूजा, खुद के पैसे से बनवाई मंदिर

'राजीव गांधी की तरह देश के विकास के लिए सोंचे'
मदन मोहन झा ने यह भी याद दिलाया कि जिस तरह से स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत के विकास के लिए अनवरत काम करते रहे. उसी तरह हमें भी राज्य और देश के विकास के लिए हमेशा सोचना और काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details