पटना :एक महीने से ज्यादा तक चले इस लॉकडाउन के बाद पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से पहली बार 231 यात्रियों को लेकर राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई है. राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों की पहले राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हेल्थ स्क्रीनिंग की गई, उसके बाद उनके लगेज को भी सैनिटाइज किया गया, उसके बाद यात्रियों को ट्रेन पर बैठने की इजाजत दी गई.
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से 231 यात्रियों को लेकर राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली हुई रवाना
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मौजूद रेलवे अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होने वाले यात्रियों की पहले राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच की गई. उसके बाद उनके लगेज को मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सैनिटाइज किया.
राजधानी एक्सप्रेस से यात्री दिल्ली रवाना
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यात्रियों के आने का सिलसिला शाम 6 बजे से ही शुरू हो गया था. पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मौजूद रेलवे अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होने वाले यात्रियों की पहले राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच की गई. उसके बाद उनके लगेज को मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सैनिटाइज किया, उसके बाद सभी यात्रियों पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानक को पालन करते हुए बोगियों और सीटों पर बैठने की अनुमति दी गई.
पटना में फंसे हुए थे यात्री
वहीं, मौके पर मौजूद यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि वह काफी दिनों से लॉकडाउन होने की वजह से पटना में फंसे हुए थे और आज राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए खुलने वाली पहली ट्रेन पर सफर कर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है. लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह एक ऐसा सुखद एहसास है, जिसे बयां नहीं किया जा सकता.