बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस आज पटना से चलेंगी - Agnipath scheme protest

विभिन्न स्टेशनों पर फंसे यात्री के लिए आज विशेष ट्रेनें चलेंगी (special trains will run for stranded passengers at stations). दरअसल बहुत सारे लोग अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन (Agnipath scheme protest) के कारण जहां-तहां फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने ये पहल की है. आज से पटना से दिल्ली के लिए राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी खुलेंगी. पढे़ं पूरी खबर..

दिल्ली के लिए खुलेंगी राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
दिल्ली के लिए खुलेंगी राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

By

Published : Jun 20, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 3:46 PM IST

पटना:बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हुए प्रदर्शन (Protest against Agneepath scheme) के बाद बिहार से खुलने वाली कई ट्रेने रद्द कर दी गई है. वहीं, पूर्व मध्य रेल के क्षेत्र से रात्रि आठ बजे से सुबह चार बजे के बीच ट्रेनों को निकाला जा रहा है. अब आज रात 8 बजे से पूर्व मध्य रेलवे ने राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की इंटर-जोनल ट्रेनों (ईसीआर पर आरंभ और समाप्त होने सहित) को फिर से शुरू (Rajdhani and Sampoorn Kranti Express) करने का निर्णय लिया है. पटना से आज दिल्ली के लिए राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस खुलेंगी. ये दोनों ट्रेने रात 8 बजे के बाद खुलेंगी.

ये भी पढ़ें-VIDEO : एक ट्रेन से उतरकर दूसरे ट्रेन को उपद्रवियों ने फूंक डाला

आनंद विहार से खुलने वाली पांच ट्रेनें रद्द: इधर, दिल्ली से बिहार जाने वाली 5 ट्रेनें रद्द हुई है. इनमें आंनद विहार रेलवे स्टेशन से जाेन खुलने वाली 5 ट्रेनें रद्द हुईं है. कल रेलवे ने बिहार जाने वाली 11 ट्रेनें रद्द की थी. जानकारी के मुताबिक आनंद विहार स्टेशन से कुल 22 ट्रेनें बिहार जाती हैं. ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रि जहां-तहां फंसे हुए हैं और उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अग्निपथ योजना के विरोध में हुआ था बवाल:गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme of central government) के खिलाफ देशभर में युवा प्रदर्शन पर उतर आए. युवाओं को गुस्सा इतना भड़क गया कि वे उपद्रव करने लगे और कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. बिहार के कई जिलों में कई ट्रेनों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. जिसके बाद ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. उपद्रवियों ने कई करोड़ की सरकारी संपत्ति को फूंक दिया. चारों तरफ जिस तरह आंदोलन की आड़ में उपद्रव हुआ, वह किसी से छुपा नहीं है. अब प्रशासन ऐसे उपद्रवियों की तलाश में जुट गया है. इसको लेकर जिले के विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-स्टेशनों पर फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने उठाया बड़ा कदम, देखें स्पेशल ट्रेनों की सूची

Last Updated : Jun 20, 2022, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details