बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: पटना में फंसे राजस्थान के लोगों को मारवाड़ी समाज ने भेजा घर - आपदा

मारवाड़ी संगठन के कमल नोपनी ने बताया कि यह लोग आपदा की इस घड़ी में फंस गए थे और हमने इनके लिए एक बस रिजर्व करके इन्हें वापस भेजने का फैसला लिया, जिसमें राजस्थान सरकार और बिहार सरकार का भी सहयोग मिला. सभी तैयारियों में 3 दिन का समय लगा. इन लोगों पर काफी संकट था और इन्हें जल्द घर पहुंचना था. इसलिए हमने यह व्यवस्था की.

पटना
पटना

By

Published : May 14, 2020, 5:19 PM IST

पटना :ईटीवी भारत ने काफी प्रमुखता से खबर चलाई थी और लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से आग्रह किया था कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द उनके घर भेजने का इंतजाम करें. खबर चलाए जाने के बाद मारवाड़ी समाज लोग मदद के लिए आगे आये और उन्हें उनके राज्य वापस भेजने के लिए पूरी व्यवस्था की.

बस की की गई व्यवस्था
बता दें कि राजस्थान और पंजाब के कई लोग जोकि फेरी का पटना में काम करते हैं. ट्रेनों और स्टेशनों पर घूम-घूम कर सामान बेचते हैं. वह सभी लॉकडाउन की वजह से पटना में फंसे हुए थे. लॉकडाउन के कारण अपने घर वापस नहीं जा पा रहे थे. रहने खाने में भी समस्या हो रही थी. ईटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद मारवाड़ी समाज द्वारा उनके पास राशन पहुंचाया गया और आज राजस्थान वापस जाने के लिए उनके लिए बस की व्यवस्था भी की गई. पटना से कुल 30-35 लोगों को उनके राज्य वापस भेजा गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'दोनों राज्य सरकारों का मिला सहयोग'
मारवाड़ी संगठन के कमल नोपनी ने बताया कि यह लोग आपदा की इस घड़ी में फंस गए थे और हमने इनके लिए एक बस रिजर्व करके इन्हें वापस भेजने का फैसला लिया, जिसमें राजस्थान सरकार और बिहार सरकार का भी सहयोग मिला. सभी तैयारियों में 3 दिन का समय लगा. इन लोगों पर काफी संकट था और इन्हें जल्द घर पहुंचना था. इसलिए हमने यह व्यवस्था की.

'जीवनदान मिला है'
राजस्थान जा रहे लोगों ने बताया कि हमें आज काफी खुशी हो रही है कि हम अपने घर वापस जा रहे हैं. हम हाथ जोड़कर आप सभी का धन्यवाद करते हैं कि आपने हमारी इतनी सहायता की और वापस जाने की व्यवस्था भी कराई. वहीं, जसपाल ने बताया कि हमें लगता है कि हमे एक जीवनदान मिली है, क्योंकि हम सबका घर वापस जाना संभव नहीं लग रहा था. वहीं, कई लोगों की आंखें नम थी तो कई लोग हाथ जोड़कर अभिनंदन कर रहे थे और शुक्रिया कह रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details