पटनाःबिहार की सत्ताधारी दलजदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक(JDU National Council meeting) में भले की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से इनकार किया हो और इससे संबंधित प्रस्ताव भी पास किया गया है. लेकिन पार्टी के नेता चाहते हैं कि नीतीश ही प्रधानमंत्री पद की दावेदारी करें. केवल बिहार के नेता ही नहीं दूसरे राज्यों के नेता भी चाहते हैं कि नीतीश अभी से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी करें और उप प्रधानमंत्री का ऑफर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दें.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार का दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी BJP
राजस्थान के जेडीयू लीडर ने की ये मांगः पटना में रविवार को हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जेडीयू के देश भर के नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान राजस्थान जेडीयू के महासचिव हुकुम सिंह कश्यप ने कहा है कि नीतीश विपक्षी एकजुटता के साथ प्रधानमंत्री पद की दावेदारी भी करें और कांग्रेस के राहुल गांधी को उपप्रधानमंत्री बनाने का आश्वासन दें. राजस्थान के जदयू लीडर ने कहा कांग्रेस मुख्यधारा से पिछड़ गई है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा है कि कांग्रेस तो स्वत: समाप्त हो गई है और क्षेत्रीय दलों को हम समाप्त कर देंगे. ऐसे में देश के विपक्षी क्षेत्रीय दलों को एक होकर 2024 का चुनाव लड़ना चाहिए और जीत के बाद कांग्रेस के राहुल गांधी को सीएम नीतीश उपप्रधानमंत्री बनाएं.
"उपप्रधानमंत्री अगर राहुल गांधी बनते हैं और नीतीश कुमार प्रधानमंत्री तो देश का 75% वोट नीतीश कुमार के साथ रहेगा. 400 से अधिक एमपी नीतीश कुमार को जिताने में सफल रहेंगे. अभी नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं. वहां 3 दिनों तक विपक्ष की एकजुटता के लिए कोशिश करेंगे तो अभी से ही प्रधानमंत्री पद का दावा भी ठोकना चाहिए और कांग्रेस को साथ में लाने के लिए राहुल गांधी को उपप्रधानमंत्री पद का ऑफर देना चाहिए"- हुकुम सिंह कश्यप, महासचिव जदयू राजस्थान