पटना :राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तीन विश्वविद्यालय के कुलपतियों की रिपोर्ट के बाद आज विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के वर्ष 2024 के लिए छुट्टी की स्वीकृति दे रही है. राजभवन ने 2024 की छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. रविवार सहित कुल 89 छुट्टी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में 2024 में होगा. रविवार को छोड़कर कुल 77 छुट्टियां हैं.
तीन कुलपतियों की कमेटी के आधार पर अवकाश लिस्ट: शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों को रद्द किए जाने के बाद काफी विवाद हुआ था और उसके बाद विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की छुट्टी के लिए राज्यपाल ने तीन कुलपतियों की कमेटी बना दी थी. विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में राजभवन की ओर से ही छुट्टी का कैलेंडर जारी होता है. रिपोर्ट के आधार पर यह छुट्टी का कैलेंडर जारी हुआ है.