पटना: बिहार में परीक्षा चाहे कोई भी होपेपर लीक होने के मामले सामने आते रहते हैं. बीएसएससी सीजीएल 3 (bssc paper leak) की पहली पाली की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द हो गई है. परीक्षा 2 दिन में तीन शिफ्ट में आयोजित की गई है, जिसमें पहले दिन 23 दिसंबर को पहली शिफ्ट की परीक्षा के दौरान ही क्वेश्चन पेपर सोशल साइट पर वायरल होने लगा. मामले की पुष्टि हुई और आयोग ने पहले दिन पहले शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी. (BSSC CGL 3 exam)
पढ़ें- Exam से पहले वाट्सएप पर पेपर कैसे? : छात्र बोले- 'CBI जांच कराएं.. रद्द हो तीनों पाली की परीक्षा'
प्रश्न पत्र लीक होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश: अभ्यर्थियों का कहना है कि क्वेश्चन पेपर सेंटर से बाहर जब नहीं जा सकता है तो फिर सोशल मीडिया साइट पर तीनों शिफ्ट की परीक्षा के क्वेश्चन कैसे घूम रहे हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर तमाम अभ्यर्थी 4 जनवरी को पटना में आंदोलन (Raj Bhavan march in Patna on January 4 ) करने जा रहे हैं और इस आंदोलन का एक बार फिर से छात्र नेता दिलीप कुमार नेतृत्व करेंगे. दिलीप ने बीपीएससी के परीक्षा के दौरान और बीएसएससी परीक्षा के दौरान क्वेश्चन पेपर लीक की घटना को उजागर किया था.
छात्र नेता की अपील- 4 जनवरी को पहुंचे पटना: छात्र नेता दिलीप ने बीएसएससी सीजीएल 3 की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि समय भी परीक्षा ले रहा है और मौसम भी परीक्षा ले रहा है लेकिन इस परीक्षा में सभी को खरा उतरना है. मौसम की विषम परिस्थिति के बावजूद उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि 4 जनवरी 2023 को सुबह 11: 00 बजे तक पटना कॉलेज गेट पर पहुंचना है और वहां से फिर राजभवन तक के लिए पैदल मार्च निकलेगा. जिसमें तीनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द करने की अभ्यर्थी मांग करेंगे.
राजभवन मार्च की तैयारी:छात्र नेता दिलीप ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा में सम्मिलित सभी नौ लाख अभ्यर्थियों की मांग है कि तीनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द हो. उनकी मांग है कि दोबारा जब परीक्षा ली जाए तो ओएमआर शीट का कार्बन कॉपी उपलब्ध कराया जाए. क्वेश्चन बुकलेट ले जाने की अनुमति दी जाए और परीक्षा के बाद आंसर की जारी किया जाए. उन्होंने कहा की मांगों को लेकर 4 जनवरी को शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला जाएगा.