बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे लोग

इस बार फलों और अन्य पूजा सामग्रियों की बढ़ती कीमत ने लोगों की कमर तोड़ दी है. लेकिन इस बार कुछ दुकानों में सेब कश्मीर से और नारियल आंध्र प्रधेश से मंगाए गए हैं.

पटना में छठ पूजा में बाजार में बढ़ी रौनक

By

Published : Oct 31, 2019, 6:39 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 7:35 PM IST

पटना: छठ पूजा की तैयारियां हर जगह शुरू हो गयी है. बाजारों में इसको लेकर चहल-पहल देखी जा सकती है. इस बार फलों और अन्य पूजा सामग्रियों की बढ़ती कीमत ने लोगों की कमर तोड़ दी है. लेकिन इस बार कुछ दुकानों में सेब कश्मीर से और नारियल आंध्र प्रदेश से मंगाए गए हैं.

मुस्लिम महिलाएं बना रही है पूजा का चूल्हा

छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू
प्रदेश में छठ को लेकर लोग तैयारी करने में जुट गए हैं. लोग पूजा से पहले सारी सामग्री जुटा लेना चाहते हैं. छठ पूजा के लिए लोग मिट्टी का चूल्हा भी खरीद रहे हैं. वहीं इस चूल्हे में खास बात यह है कि इसे मुस्लिम महिलाएं बना रही है और लोग बड़ी श्रद्धापूर्वक इसको खरीद रहे हैं. वहीं इस बार महंगाई को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने लोगों को राहत देने की कोशिश की है.

छठ पूजा को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

सेब और नारियल बिक रहे हैं सस्ते
दुकानदारों ने 150 रुपये बिकने वाले सेब को देखते हुए अपने सेब इस बार कश्मीर से मंगवाए हैं. कश्मीर से मंगाए गए सेब 75 रुपये किलो बिक रहे हैं. इतना ही नहीं नारियल को भी आंध्र प्रदेश से मंगाया गया है. जिसकी कीमत 25 रुपए हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों को सस्ता सामग्री उपलब्ध करवाया जा सके और गरीब लोग भी इस पर्व को मना सके. बता दें कि छठ के पर्व में स्वच्छता और प्रसाद मुख्य रूप से मायने रखता है. यही प्रसाद लोगों में वितरित किया जाता है और व्रतधारी भी इसी का सवेन करते हैं.

छठ पूजा के लिए कश्मीर से मंगवाए गए सेब
Last Updated : Oct 31, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details