पटना: राजधानी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. आलम यह है कि राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाके में से एक माने जाने वाले एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते भी पूरी तरह पानी से डूब चुके हैं. सड़कों पर घुटने से ज्यादा पानी जमा है. जिस वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित है.
कारों के अंदर आया पानी
एयरपोर्ट रास्ते पर घुटने से ज्यादा पानी जमा हो गया है. जिस वजह से लोग अपनी गाड़ी को धक्का देकर ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. रास्ते में जलजमाव इतना ज्यादा है कि पानी लोगों की कारों के अंदर घुस गया. रिक्शा का पूरा पहिया पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है.
एयरपोर्ट मार्ग पर भरा पानी एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों का हुआ बुरा हाल
एयरपोर्ट रास्ते पर जलजमाव के कारण यात्रियों का बुरा हाल है. रास्ते से बाइक को धक्का देकर ले जाते हुए एक राहगीर ने बताया कि ज्यादा पानी जमा होने के कारण बाइक बंद हो गई है और स्टार्ट नहीं हो रही. एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले कुछ युवकों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी जोड़ की बारिश नहीं देखी थी.
यातायात ठप
लगातार हो रही बारिश के कारण पटना की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यही कारण है कि शहर में यातायात ठप हो गया है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी हो रही है. ऑटो से अन्य सवारी गाड़ियों का परिचाल बंद है. हालांकि सिटी बस चल रही है, लेकिन उसकी भी संख्या कम है.
पटना एयरपोर्ट मार्ग पर यातायात ठप सड़कों पर भरा पानी
दरअसल, राजधानी पटना में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है. मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. तेज बारिश को देखते हुए राजधानी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. फिलहाल लोगों का जीवन थम सा गया है. पटना की सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है.
लोगों को हो रही परेशानी
वहीं, राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. जल निकासी के लिए बना नाला भी लबालब है. राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग जैसे निचले इलाकों में रह रहे लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इन इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर दुपहिया वाहन चलाना भी मुश्किल है. भारी बारिश की वजह से पटना का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
3 दिनों का रेड अलर्ट
गौरतलब है कि राजधानी पटना में मौसम विभाग ने 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई. वहीं, राजधानी पटना में हो रही लगातार बारिश को लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्क दिख रहा है. इस बाबत पटना जिला अधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने नगर निगम की टीम के साथ पटना कुर्जी संप हाउस से लेकर एनआईटी घाट संप हाउस तक का निरीक्षण किया.