बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्मार्ट नहीं बल्कि 'स्वीमिंग' सिटी बन गया है पटना, अस्पतालों से रिहायशी इलाकों तक पानी ही पानी

बारिश के बाद पटना स्विमिंग सिटी की तरह दिखाई दे रही है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

rain-water-filled-in-pmch

By

Published : Sep 28, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:02 PM IST

पटना:राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं, प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड और चर्म रोग विभाग में जलजमाव की स्थिति है. मरीजों के साथ-साथ यहां कार्यरत डॉक्टरों और नर्सों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

जहां एक ओर पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ हुई तेज बारिश ने इस कवायद की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के बाद पटना सिटी स्वीमिंग सिटी की तरह दिखाई दे रही है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गली, मोहल्ले,सड़कों के अलावा राजधानी पटना के सभी अस्पतालों में बारिश का पानी आ जाने से लोग परेशान दिख रहे हैं.

ऐसे अस्पताल पहुंच रहे मरीज

इन अस्पतालों में घुसा पानी...
राजधानी पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, गार्डिनर अस्पताल, राजेंद्र नगर अस्पताल, कुर्जी होली अस्पताल, महावीर आरोग्य संस्थान, एनएमसीएच के अलावा विभिन्न अस्पतालों में पानी आ जाने से मरीजों के बीच कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीएमसीएच के चर्म रोग विभाग एवं इमरजेंसी वार्ड के नर्सेस वार्ड में पानी घुस आने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना से खास रिपोर्ट

स्थिति ऐसी...

  • अस्पताल में कार्यरत नर्सों की माने तो जलजमाव के बीच ही इलाज करना पड़ रहा है. वहीं, बदबूदार पानी से जीना मुहाल हो गया है. ऐसे में खाने के लिए दस बार सोचना पड़ता है.
    इमरजेंसी वार्ड में पानी
  • मरीजों का हाल तो और भी खराब है. मरीजों को दूसरी जगह जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मरीजों पर बीमारी के साथ-साथ जलजमाव उनका कष्ट बढ़ा रहा है.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details