पटना:रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने राजधानी पटना के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. कदम कुआं, लोहानीपुर, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाकों में रहने वाले लोगों की जिंदगी दूभर हो गई है. आलम ये है कि बारिश का पानी स्थानीय लोगों के घरों में घुस गया है. जिस कारण क्षेत्रीय लोगों को लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के पश्चिमी लोहानीपुर इलाकों में रहने वाले लोगों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की बारिश में ही इस इलाके में जलजमाव हो जाता है. जो काफी दिनों तक बना रहता है. साथ ही लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले नई ऊंची सड़क बनाई गई थी. इसके बावजूद इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.