पटना:मौसम विभाग के मुताबिक, आज पटना में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, पानी का जलस्तर भी घट रहा है, जो किसी बड़ी राहत से कम नहीं है. हालांकि कई दिनों से पानी जमा होने की वजह से इलाके में बदबू फैल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार यानी आज मौसम साफ रहेगा. इससे आम लोगों को ने राहत की सांस ली है. लेकिन राजधानी के निचले इलाके में तो कमर तक पानी भरा है. ऐसे में बारिश के बाद महामारी फैलने का खतरा है.
चॉपर से बांटे जा रहे हैं फूड पैकेट
पटना में एनडीआरफ की 6 टीम के 225 जवान और एसडीआरएफ की 2 टीम के 81 जवान लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर रहे हैं. यहां जलजमाव में फंसे लोगों के बीच एयरफोर्स के चॉपर से राहत फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं. राहत फूड पैकेट में मोमबत्ती, चूड़ा, गुड़, माचिस, दूध के पैकेट, और पानी के बोतल दिए जा रहे हैं. यहां 6 स्थानों पर समुदायिक किचन भी चलाए जा रहे हैं. मरीजों के लिए घर से हॉस्पिटल तक एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है.
80 फीसदी इलाकों में अभी भी घुटने भर पानी
वहीं, पटना के 80 प्रतिश इलाकों में अभी भी घुटने भर से ऊपर जलजमाव है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़कों पर जमा पानी को निकालने के लिए संप हाउस लगातार कार्य कर रही है. फिर भी कुछ इलाकों में पानी जमा होने के कारण लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार कार्य कर रही है. हजारों लोग बेघर हैं और उन्हें राहत शिविरों में रखा गया है.
इन इलाकों में जलभराव की स्थिति
पटना के राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, संजय नगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर, संदलपुर और श्रीकृष्णापुरी में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है.