बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना समेत बिहार के कई जिलों में शुरू हुई बारिश - नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना

मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद बिहार के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. विभाग ने सुबह अलर्ट जारी किया था जिसके अनुसार बिहार के सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर में अगले 2 से 3 घंटे में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.

Patna
Patna

By

Published : Jul 19, 2020, 1:50 PM IST

पटनाः राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. पिछले 2 दिनों से राज्य में तापमान बढ़ रहा था जिससे गर्मी और उमस काफी बढ़ गई थी. जिसके बाद रविवार को बारिश शुरू होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

विभाग ने जारी किया था अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार की सुबह ही बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में मौसम की गतिविधि काफी बढ़ गई है. जिससे राज्य के कई हिस्सों में बिजली, मेघ गर्जन, आंधी, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.

बिहार में बारिश शुरू

कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश
मौसम की वर्तमान गतिविधि और संख्यात्मक मौसम मॉडल के आंकलन के अनुसार बिहार के कई जिलों में बारिश वाले बादल बने हुए है .जिसके बाद से ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून 4 महीने का होता है और अब तक केवल डेढ़ महीने ही बीते हैं.

कुछ जिलों में दिख सकता है ज्यादा असर
बता दें कि मौसम विभाग ने सुबह अलर्ट जारी किया था जिसके अनुसार बिहार के सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर में अगले 2 से 3 घंटे में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.

बारिश

नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया था कि उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके कारण जान माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details