पटना : बिहार में इस बार सितंबर माह सबसे अधिक बारिश वाला महीना साबित हो रहा है. यह बिहार में मानसूनके देरी से सक्रिय होने के कारण हो रहा है. पिछले सप्ताह भी पूरे प्रदेश में अच्छी खासी बारिश हुई थी, लेकिन यह औसत से कम रिकाॅर्ड की गई थी. अब शनिवार से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी पटना सहित मुंगेर, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी व अन्य जिलों में आज सुबह से भी मूसलाधार बारिश शुरू है. वैसे पिछले साल से इस बार अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन मानसून फिर भी ले ही आया है.
ये भी पढ़ें :Bihar Weather Update: बिहार में सुस्त पड़ा मॉनसून, अब अक्टूबर में ही बारिश की संभावना
वज्रपात का अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने दोपहर बाद पश्चिमी चंपारण, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, जहानाबाद, गया, नवादा, पटना, औरंगाबाद सहित अन्य जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है. करीबन 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.