बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Monsoon: बिहार में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश शुरू, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट

बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मानसून का सबसे अधिक प्रभाव अररिया के फारबिसगंज, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में देखा जा रहा है, जहां मंगलवार को तेज बारिश हुई है. हालांकि मानसून के प्रवेश के बाद भी कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और लू से राहत मिल सकती है.

बिहार में मॉनसून ने दस्तक दी
बिहार में मॉनसून ने दस्तक दी

By

Published : Jun 13, 2023, 8:44 AM IST

पटना: 17 वर्षों बाद इस बार अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले बिहार में मॉनसून ने दस्तक दी है. पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के रास्ते मॉनसून ने प्रवेश किया है लेकिन इसके बावजूद मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के दर्जनभर जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इनमें शेखपुरा, गया, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद और भोजपुर जैसे जिले शामिल है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, पश्चिम चंपारण जैसे जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान लोगों को बारिश के समय ऊंचे पेड़ और खेत में जाने से दूर रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: Monsoon in Bihar: बिहार में मानसून ने दी दस्तक, 17 साल बाद समय से पहले एंट्री, मिली गर्मी से राहत

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी: पिछले 24 घंटों की बात करें तो भोजपुर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी पटना में 41.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिले हीटवेव की चपेट में रहे. जिसमें पटना, मोतिहारी, शेखपुरा, भोजपुर, औरंगाबाद, सिवान, नवादा और नालंदा शामिल हैं. पटना में लगातार दसवें दिन हीटवेव दर्ज की गई है.

किन जिलों में बारिश की संभावना:मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो दक्षिण पश्चिम मॉनसून की प्रदेश में एंट्री के बाद पूर्णिया में 105.2 मिलीमीटर, कटिहार में 57.2 मिली मीटर, अररिया में 56.4 मिलीमीटर और भागलपुर में 50.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मॉनसून की उत्तरी रेखा बिहार में फारबिसगंज से गुजर रही है. इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण समुंद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्व उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. जिसके प्रभाव से राज्य के उत्तर पूर्व भाग के कई हिस्सों में वर्षा, मेघ गर्जन, बिजली चमकने, तेज आंधी का पूर्वानुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details