पटना: बिहार में चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) का असर अब खत्म हो रहा है. हालांकि चक्रवाती तूफान के कारण बिहार के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक जीशान अंसारी ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार के सभी हिस्सों में बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें- Effect of Cyclone Yaas: किसानों को भारी नुकसान, मूसलाधार बारिश से खेतों में लगी फसल बर्बाद
तापमान में गिरावट
राज्य में सार्वाधिक अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस अदादिया में दर्ज किया गया. लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास का असर पूरी तरीके से खत्म होने वाला है.
बारिश की संभावना
हालांकि राज्य में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान पूरे बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के बाद अगले दो से 3 दिनों में धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि शुरू होगी. मौसम फिर से पहले की तरह हो जाएगा.