बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अलर्ट के बाद आया आंधी-पानी, पटना समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश - तेज आंधी के बाद बारिश

राजधानी पटना में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश हुई है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली.

पटना में हुई बारिश
पटना में हुई बारिश

By

Published : May 30, 2020, 8:50 PM IST

पटना: मौसम विभाग के अलर्ट जारी होने के कुछ घंटे के बाद राजधानी पटना में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई. दरअसल, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी तरते हुए कहा था कि बिहार के सारण, वैशाली और पटना जिले के कुछ भागों के मौसमों में अचानक से बदलाव आएगा. इस अलर्ट के बाद पटना तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है.

पटना में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई दिनों से मौसम काफी गर्म था. ऐसे में शाम को हुई बारिश ने मौसम में नमी ला दी है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

पटना में हुई बारिश

तेज आंधी के साथ हुई बरसात
पटना में शाम को तेज आंधी के बाद बारिश हुई. आंधी करीब 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. इसके बाद मेघ-गर्जना के साथ बारिश होने लगी.

तेज आंधी के बाद शुरू हुई बारिश

बिहार में कई बार ऐसा हुआ है कि अचानक दिन में ही वर्षा शुरू हो जाती है, तो कई बार रात में वर्षा होने लगती है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज-कल मौसम में काफी बदलाव हो रहा है और पहले से अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि मौसम कभी भी बदल जाता है और मुश्किल से 1 से 2 घंटे पहले इसकी जानकारी मिल पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details