पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी समेत कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई है. तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) ने पहले ही बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.
पिछले 2 दिनों की बात करें तो मानसून की सक्रियता थोड़ी अधिक देखने को मिल रही है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई है. दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, जिस वजह से राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो
दो दिन पहले भी बारिश
वैसे तो पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है, लेकिन 2 दिन पहले भी सबसे अधिक बारिश राजधानी पटना में 146 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. रविवार बाद से ही मौसम का मिजाज फिर से बदला है. मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.