पटना:बिहार में एक साथ दो हवाओं का सिस्टम सक्रिय है. पूरे प्रदेश में सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ और दक्षिण पश्चिम की हवा का प्रवाह बना हुआ है. इस वजह से आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह से झमाझम बारिश(Rain in Bihar) हो रही है. जिसमें पटना, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, सिवान, सारण, अरवल, जहानाबाद और गया समेत कई जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय, इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
20 जिलों में आंधी-बारिश, अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक 15 दिनों के बाद बिहार में एक साथ दो हवाएं सक्रिय हुई हैं. जिस वजह से पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है और इसके परिणाम स्वरुप तेज हवा वज्रपात मेघ गर्जन के साथ बारिश अगले 24 घंटे के दौरान देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के बुधवार सुबह जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.