पटना:बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश (Rain In Bihar) की स्थिति पैदा कर रही है. बीते 24 घंटे में छपरा और वैशाली जिले के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बरसात देखने को मिली. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हुई. पूरे प्रदेश में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसकी गति 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की है. सुबह के समय प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में मौसम हुआ है शुष्क, शुक्रवार से दिखने लगेगा ठंड का कहर
प्रदेश के मौसम में बदलाव: बिहार के उत्तरी भाग एवं दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व भाग में सुबह के समय घना कुहासा की चपेट में रह रहे है. मौसम विभाग की मानें तो विगत 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, वहीं औसत न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
तापमान में दर्ज हो रही गिरावट: बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान नवादा में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रदेश में सुबह के समय निचली सतह पर हवा की गति कम होने और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक अधिक होने से अब कोहरे का काफी अधिक जगहों पर असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के उत्तरी भाग, दक्षिणी भाग के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कई घंटों तक मध्यम से घना दर्जे का कोहरा देखने को मिल रहा है.
सड़क पार करते समय रखें ध्यान: मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में घना कुहासा छाया रह रहा है. वहां के लोग सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और फिर न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट देखी जाएगी. वहीं दिन के समय आसमान अगले 5 दिनों तक साफ रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी होने के वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी और दिन और रात के तापमान का फर्क कम होगा.