बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना - Patna

मौसम विभाग ने बिहार में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही है. अगले कुछ घण्टों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

By

Published : Sep 21, 2020, 10:21 PM IST

पटना: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून की गतिविधि थोड़ी सुस्त पड़ी थी, लेकिन बिहार में फिर से मानसून की गतिविधि सामान्य हो गई है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही.

1090 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
बिहार में अबतक 1090 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो मानक से 14% अधिक है. यानी बिहार में अब तक मानक 14% अधिक बारिश दर्ज की गई है. बिहार में अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
तराई वाले क्षेत्र एवं गंगा के सटे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश की प्रबल संभावना है.

मौसम विभाग की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब भी आकाशीय बिजली चमके या मेघ गर्जन हो तो लोग घर से बाहर ना निकलें और अगर बाहर हो तो पक्के या मजबूत स्थान पर रुकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details