पटना : बिहार में बारिश की कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अगस्त का महीना शुरू होने वाला है, लेकिन जिस अनुपात में बारिश होनी चाहिए, वो नहीं हो सकी है. इस कारण कृषि कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. अधिकतर जिलों में तो सूखे जैसी स्थिति बन गई है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से राहत भरा मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कई जिले में रविवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: एक्टिव हुआ मानसून, 1-3 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
पटना सहित कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने आसार जताया है कि भोजपुर, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा और पटना में अगले दो से तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में देर से ही सही अगर अब भी मानसून सक्रिय हो जाता है और जमकर बारिश होती है तो 80 प्रतिशत तक कृषि कार्य संभल सकती है. क्योंकि खरीफ फसल के लिए सारी तैयारी हो चुकी है. सिर्फ पानी की कमी के कारण काम रुका हुआ है.
बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट : मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहां वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट भी जारी किया गया है. क्योंकि इस बार बिहार में बारिश कम और वज्रपात की घटना अधिक हुई है. इस कारण लोगों को खासकर बाहर खुले खेत में काम करने वाले किसानों को वज्रपात से बचाव की अपील की गई है. साथ ही बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं रहने. बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रखने और घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है.