बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें कब कमजोर होगा मॉनसून - Monsoon in bihar

बिहार में अगले दो-तीन दिनों के दौरान वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि 15 जुलाई के बाद मॉनसून के कमजोर होने की आशंका है.

बिहार
बिहार

By

Published : Jul 13, 2021, 9:20 PM IST

पटनाःबिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून(South-West Monsoon) फिर से सक्रिय दिखने लगा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा रही है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो रही है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर (Anand Shankar) ने बताया कि जुलाई महीने में मॉनसून (Monsoon) सामान्य दर्ज होने का अनुमान है.

इसे भी पढे़ं-नीतीश के मंत्री ट्वीट कर समझा रहे बिहार में कैसे आती है बाढ़, लोग बोले- समस्या नहीं... समाधान बताइये

"जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के 15 तारीख तक बिहार में भारी वज्रपात और बारिश की संभावना अधिक रहती है. इस बार जुलाई महीने में भी हालात वैसे ही रहेंगे. आने वाले अगले 3 दिनों तक राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी और भारी वज्रपात की भी संभावना है. इसके बाद फिर से बारिश में कमी का अनुमान है. यह सिलसिला पूरे जुलाई महीने तक जारी रहेगा."- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक

देखें वीडियो

मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से बारिश और वज्रपात के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जब भी तेज बारिश हो या फिर बादल गरजे तो कोशिश करें कि घरों से बाहर ना निकलें. यदि बाहर हो तो कोशिश करें कि पक्के के मकान में शरण लें. मौसम विभाग लगातार मौसम को लेकर लगातार अलर्ट जारी करके चेतावनी दे रहा है.

इसे भी पढे़ं-Weather Alert: मौसम पर बड़ा अपडेट... बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. उसके बाद मॉनसून कमजोर होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details