पटनाःबिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून(South-West Monsoon) फिर से सक्रिय दिखने लगा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा रही है, वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो रही है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर (Anand Shankar) ने बताया कि जुलाई महीने में मॉनसून (Monsoon) सामान्य दर्ज होने का अनुमान है.
इसे भी पढे़ं-नीतीश के मंत्री ट्वीट कर समझा रहे बिहार में कैसे आती है बाढ़, लोग बोले- समस्या नहीं... समाधान बताइये
"जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के 15 तारीख तक बिहार में भारी वज्रपात और बारिश की संभावना अधिक रहती है. इस बार जुलाई महीने में भी हालात वैसे ही रहेंगे. आने वाले अगले 3 दिनों तक राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी और भारी वज्रपात की भी संभावना है. इसके बाद फिर से बारिश में कमी का अनुमान है. यह सिलसिला पूरे जुलाई महीने तक जारी रहेगा."- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक