बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update : बिहार के कुछ जिलों में आज बारिश की आशंका, ग्रामीण इलाकों में ज्यादा महसूस होगी ठंड - Cold In Bihar

बिहार में ठंड (Cold In Bihar) ने दस्तक दे दी है. रात और सुबह के समय ठंड का एहसास बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 12:36 PM IST

पटना:बिहार में मौसम में बदलावदेखने को मिल रहा है. यहां धीरे-धीरे ठंड पूरी तरह से हावी होता नजर आ रहा है. ठंड का आगाज होते ही लोग घर में पंखे बंद कर रात को सो रहे हैं. वहीं गर्म कपड़ों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में ठंड पैर पसारता जा रहा है. वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पारा धीरे-धीरे लुढ़कने लगेगा.

पढ़ें-Bihar Weather Update: कहीं गुलाबी ठंड तो कहीं गर्मी का अहसास, बिहार में मौसम की आंख मिचौली

इन जिलों में आज होगी बारिश:बता दें किपटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि आज प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर और खगड़िया शामिल है. जहां हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. पटना, गया, जहानाबाद, बांका, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बता दें कि आने वाले 5 दिनों तक सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है.

ग्रामीण इलाकों में ठंड का दिखेगा असर: राज्य के ग्रामीण इलाकों में लोगों को ठंड ज्यादा महसूस होगी. अभी से ही कई जिलों में सुबह के समय कोहरा और धुंध देखने को मिल रहा है. हलके कोहरे की वजह से लोगों को ठंड थोड़ी ज्यादा महसूस होगी. इसके पीछे अलनीनो के प्रभाव को देखा जा रहा है. वहीं इस साल ठंड कम समय के लिए ही रहने वाला है. कहा जा रहा है कि नवंबर से फरवरी 2024 तक ठंड का असर लोगों के बीच मौजूद रहेगा. इसके बाद धीरे-धीरे इसकी विदाई हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details