पटनाःबिहार की राजधानी पटना और उसके आस-पास जिलों में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी से परेशान लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. वहीं मौसम विभाग ने बिहार के 27 जिलों में बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. जबकि 3 जिलों रोहतास, बक्सर और कैमूर के लिए गंभीर हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंःHeatwave In Bihar: पूरे बिहार में तीन दिनों में लू से 68 मौत, आरा में सबसे अधिक 30 लोगों की गई जान
20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें पटना, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, नालंदा, जमुई, बांका और मुंगेर, शामिल हैं. वहीं, पूर्णिया, भागलपुर, अररिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, में भी बारिश के आसार हैं. सुपौल, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में भी बारिश हो सकती है.
प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान भोजपुर का:बीते रविवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में पटना समेत प्रदेश के 35 जिलों में उष्ण लहर दर्ज की गई है, जिसमें 12 जिलों में भीषण उष्ण लहर (हीट वेव) दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के भोजपुर जिले में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, इसके बाद औरंगाबाद में 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रविवार को प्रदेश के 14 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.
लू लगने से प्रदेश में 68 लोगों की मौतः आपको बता दें कि पूरे बिहार में बीते तीन दिनों से भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है. लू लगने से प्रदेश में 68 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक तौर पर आंकड़ा अभी नहीं आया है. सबसे ज्यादा मौत भोजपुर जिले में हुई है. जहां लू लगने से 30 लोगों की मौत हुई है. गया में गर्मी को देखते हुए डीएम ने धारा 144 लगा दी गई है. पूरे राज्य में सभी स्कूलों को 24 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है.
लोगों को सावधानी बरतने की जरूरतःभीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और जो लोग पहले से गंभीर रोगों से ग्रसित हैं, उन्हें गर्मी से विशेष रूप से बचने की सलाह दी है. डॉ दिवाकर तेजस्वी का कहना है कि जो लोग पहले से गंभीर रूप से बीमार है वह धूप के एक्सपोजर से बचें और ठंडे जगह पर रहे. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें और इस मौसम में पसीना के वजह से शरीर में लवण की कमी हो जाती है इसके लिए ओआरएस के घोल का सेवन करें.