पटनाःबिहार के कई जिलों में गुरुवार को अधिकतम वन्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव अन्य दिनों से थोड़ा कम रहा. पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज का और सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भोजपुर के कोइलवर में 1 मिमी वर्षा हुई.
हल्की बारिश की संभावनाःबात राजधानी पटना की करें तो गुरूवार को पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री वृद्धि हुई जिससे यहां का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री वृद्धि होने से अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज पटना समेत 14 शहरों में हल्की बारिश की संभावना है.