बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हेलीकॉप्टर से गिराए जाने वाले फूड पैकेट से लोग हो रहे घायल, नाराजगी - people injurd on releif work in patna

हेलीकॉप्टर द्वारा गिराए गए राहत समाग्री को लूटने की लोगों के बीच होड़ मची है. सैंकड़ो फिट ऊंचाई से गिरे राहत समाग्री के पैकेट के कारण लोग घायल हो रहे हैं तो वहीं, फूड पैकेट के नीचे गंदे पानी में गिर जाने के कारण राहत समाग्री बर्बाद हो जा रहा हैं.

हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे फूड पैकेट

By

Published : Oct 2, 2019, 1:44 PM IST

पटना: जिले में राजेद्र नगर इलाके के कई इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति है. लोगों के बीच राहत समाग्री का वितरण किया जा रहा है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से राहत समाग्री आसमान से गिराए जा रहे हैं.

राहत सामाग्री

राहत समाग्री लूटने की मची होड़
हेलीकॉप्टर द्वारा गिराए गए राहत समाग्री को लूटने की लोगों के बीच होड़ मची है. सैंकड़ो फिट ऊंचाई से गिरे राहत समाग्री के पैकेट के कारण लोग घायल हो रहे हैं. वहीं, फूड पैकेट के नीचे गंदे पानी में गिर जाने के कारण राहत समाग्री बर्बाद हो जा रहा हैं.

हेलीकॉप्टर से बंटे जा रहे फूड पैकेट

लोगों में नाराजगी
हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे फूड पैकेट को लेकर लोगों ने बताया कि इस तरह के राहत समाग्री से सभी लोगों को राहत नहीं मिल सकता है. काफी राहत समाग्री बर्बाद हो रहे हैं, तो कई लोग घायल भी हो रहे है. इससे लोगों में नाराजगी भी है. लोगों ने सरकार से राहत के नाम पर खानापूर्ती नहीं करने की अपील की.

घायल व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details