बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में प्रचंड गर्मी से राहत, ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश - Latest Weather of Bihar

पटना में हल्की गर्जना के साथ बारिश हुई. दोपहर से ही आसमान में काले बादल छा रहे थे. तपती गर्मी में यह बारिश वरदान साबित हुई.

पटना के आसमान में छाए काले बादल

By

Published : May 29, 2019, 11:05 PM IST

पटना: बिहार में प्रचंड गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बुधवार की शाम प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. जिससे पारा काफी नीचे आ गया. ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत जरुर मिली है. इसके पहले लगातार पारा चढ़ता जा रहा था और गर्मी से लोग परेशान थे.

राजधानी पटना में हल्की गर्जना के साथ बारिश हुई. दोपहर से ही आसमान में काले बादल छा रहे थे. तपती गर्मी में यह बारिश वरदान साबित हुई, क्योंकि गर्मी से लोगों को यहां काफी राहत मिली. इसके अलावा अररिया में भी मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया और हल्की बारिश से तापमान में ठंडक महसूस की गई.

सुपौल में ओलावृष्टि
वहीं, सुपौल में प्रचंड गर्मी के बाद पहले तो जमकर आंधी चली और फिर बारिश हुई. इसके अलावा सुपौल के अलग-अलग हिस्सों से ओलावृष्टि होने की बात भी कही गई है. यहां के मौसम में भी भारी बदलाव देखने को मिला. जहां तापमान अब सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details