पटनाः मजदूर दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है लॉक डाउन में अपने राज्य के बाहर फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा. जो मजदूर दिवस के दिन से ही चलेगी.
मजदूरों के लिए चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक रेलवे और संबंधित राज्य सरकार किसी वरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे. जो समन्वय बनाकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संचालन में मुख्य भूमिका निभाएंगे. जो यात्री इन ट्रेनों से यात्रा करेंगे. उनकी पूरी तरह स्क्रीनिंग करने के बाद ही और संक्रमण से मुक्त पाए जाने पर ही यात्रा करने की इजाजत होगी. जिन जगहों से यह यात्री रवाना होंगे. वहां के राज्य सरकार के प्रतिनिधि बैच मैं इन्हें संबंधित रेलवे स्टेशन भेजेंगे. यह यात्री सैनिटाइज की हुई बसों के जरिए रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इन यात्रियों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था उस राज्य को करनी होगी जहां से यह मजदूर रवाना होंगे.