बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मजदूर दिवस पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे - पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार

सीपीआरओ ने बताया कि अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद राज्य सरकार के प्रतिनिधि इन यात्रियों को रिसीव करेंगे और उनके स्क्रीनिंग कमिटी आदि की पर्याप्त व्यवस्था करेंगे.

labor day
labor day

By

Published : May 1, 2020, 8:03 PM IST

पटनाः मजदूर दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है लॉक डाउन में अपने राज्य के बाहर फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और अन्य लोगों के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा. जो मजदूर दिवस के दिन से ही चलेगी.

मजदूरों के लिए चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक रेलवे और संबंधित राज्य सरकार किसी वरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे. जो समन्वय बनाकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के संचालन में मुख्य भूमिका निभाएंगे. जो यात्री इन ट्रेनों से यात्रा करेंगे. उनकी पूरी तरह स्क्रीनिंग करने के बाद ही और संक्रमण से मुक्त पाए जाने पर ही यात्रा करने की इजाजत होगी. जिन जगहों से यह यात्री रवाना होंगे. वहां के राज्य सरकार के प्रतिनिधि बैच मैं इन्हें संबंधित रेलवे स्टेशन भेजेंगे. यह यात्री सैनिटाइज की हुई बसों के जरिए रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इन यात्रियों के लिए खाने और पानी की व्यवस्था उस राज्य को करनी होगी जहां से यह मजदूर रवाना होंगे.

संक्रमण से मुक्त पाए जाने पर ही यात्रा करने की इजाजत
सीपीआरओ ने बताया कि अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद राज्य सरकार के प्रतिनिधि इन यात्रियों को रिसीव करेंगे और उनके स्क्रीनिंग कमिटी आदि की पर्याप्त व्यवस्था करेंगे. उसके साथ ही उन्हें आगे कैसे डबल करना है इसकी व्यवस्था भी उस राज्य के अधिकारी करेंगे.

वहीं, लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने गृह राज्य में भेजने की कवायद शुरू हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से झारखंड के रांची स्थित हटिया स्टेशन के लिए एक ट्रेन रवाना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details