बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आइसोलेशन वार्ड में तब्दील रेल कोचों को 'कोविड देखभाल केंद्र' को सौंपने की तैयारी में रेलवे - fight with Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन स्टेशनों पर पूर्व मध्य रेल द्वारा आइसोलेशन/क्वॉरेंटाइन वार्ड के रूप में तब्दील किए जा चुके 269 रेलवे कोचों को खड़ा किया जा सकता है.

patna
patna

By

Published : May 8, 2020, 11:41 PM IST

पटना: बिहार के 15 स्टेशनों सहित देश में 215 स्टेशन कोविड देखभाल केंद्र के रूप में चिन्हित किये गये हैं. कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस महामारी से लड़ाई में रेलवे राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भारतीय रेल ने 5231 कोचों को कोविड देखभाल केंद्र के रूप में रूपांतरित किया है. इनमें पूर्व मध्य रेल द्वारा तैयार किए गए 269 कोच भी शामिल हैं.

भारतीय रेल के इन कोचों को बेहद हल्के मामलों में उपयोग में लाया जा सकता है, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘कोविड देखभाल केंद्रों‘ को सौंपा जा सकता है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि देश में 215 स्टेशनों में से 85 स्टेशनों पर रेलवे द्वारा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी. वहीं राज्य के अनुरोध पर और 130 स्टेशनों पर ये सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं, जहां चिकित्सक सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा राज्य खुद तय करेंगे.

बिहार के 15 स्टेशन
इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इन 215 स्टेशनों में से बिहार राज्य के 15 स्टेशन चिह्नित किए गए हैं, जहां रेलवे/राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं संचालित की जा सकती है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बिहार राज्य में बरौनी, दरभंगा, जयनगर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, पटना जं., रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सोनपुर, जमालपुर, छपरा, सीवान और कटिहार सहित कुल 15 स्टेशनों पर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन स्टेशनों पर पूर्व मध्य रेल द्वारा आइसोलेशन/क्वॉरेंटाइन वार्ड के रूप में तब्दील किए जा चुके 269 रेलवे कोचों को खड़ा किया जा सकता है.

कोचों का आवंटन किया जायेगा
राजेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-‘निदेशों के अनुरूप, राज्य सरकारें रेलवे को एक मांग पत्र भेजेगी, जिसके आधार पर कोचों का आवंटन किया जाएगा. रेलवे द्वारा आवंटित किए जाने के बाद सभी चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोचों को चयनित स्टेशनों पर खड़ा करते हुए संबंधित जिलाधिकारी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी को सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details