पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से पटना- दरभंगा और पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनका परिचालन नियमानुसार किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल पुणे दानापुर, 01401 पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9, 11, 16 और 18 अप्रैल को 16:15 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन 23:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01402 विशेष दानापुर से 11, 13, 18 और 20 अप्रैल को 4:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 12:05 बजे पुणे पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
ट्रेन का ठहराव अहमदाबाद, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर ठहराव होते हुए चलाई जाएंगी. इसे स्पेशल ट्रेन में 1 एसी-2 टीयर, 4 एसी-3 टियर, 11 स्लीपर और 6 सेकंड सीटिंग मौजूद रहेंगे.
इसके साथ ही मुंबई पटना, मुंबई स्पेशल ट्रेन 01091 सुपरफास्ट विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 12, 15 और 19 अप्रैल को 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:30 बजे पटना पहुंचेगी. 01092 विशेष पटना से 13, 16 और 20 अप्रैल को 16:20 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.
इस ट्रेन का ठहराव दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर ठहराव दिया गया है.