पटना :कोटा और जयपुर से लोगों को लेकर आ रही विशेष ट्रेन दानापुर जंक्शन पर आज 12:30 बजे के बाद पहुंचेगी. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन आधे घंटे देरी से चल रही है. वहीं, आ रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने भी बसों का इंतजाम कर लिया है.
आ रहे लोगों को किया जाएगा होम कोरेन्टीन
कोटा और जयपुर से आ रहे लोगों के लिए जो इंतजाम किए गए हैं, उसमें सबसे पहले दानापुर के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर उन लोगों को उतारा जाएगा. जहां, प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहले से बैरिकेडिंग कर दी गई है और आरपीएफ और जिला प्रशासन के 300 से ज्यादा पुलिस के जवान और पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. जो भी लोग कोटा और जयपुर से आ रहे हैं, उन सभी लोगों को रेलवे हाई स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए ले जाया जाएगा और उसके बाद उन्हें बसों से उनके गृह जिले को भेज दिया जाएगा. वहीं आ रहे लोगों को होम कोरेन्टीन किया जाएगा.