पटना :जयपुर से दानापुर पहुंचने वाली पहली मजदूर स्पेशल ट्रेन करीबन दोपहर 2 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है. यात्रियों की सुरक्षा और उनके स्क्रीनिंग के बाद उन्हें अपने जिला पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने सैकड़ों बसों का इंतजाम किया है. सभी यात्रियों के स्क्रीनिंग के बाद उन्हें बसों के द्वारा उनके गृह जिला भेजा जाएगा.
जयपुर से आने वाले यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने सैकड़ों बसों का किया इंतजाम
दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर इन यात्रियों का स्क्रीनिंग के बाद राज्य सरकार के परिवहन विभाग के बसों के माध्यम से सभी यात्रियों को अपने-अपने जिला भेजा जाएगा. इन यात्रियों के लिए सैकड़ों की संख्या में बसों की तैनाती रेलवे स्टेशन के पास की गई है.
पहली मजदूर स्पेशल ट्रेन थोड़ी देर में पहुंचेगी दानापुर
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जारी एडवाइजरी में संशोधन किया है, जिसके तहत सभी राज्यों में फंसे मजदूर, छात्रों और तीर्थ यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में राजस्थान के जयपुर से बिहार के लिए पहली मजदूर स्पेशल ट्रेन कल देर रात रवाना हो चुकी है, जो 1187 लोगों को लेकर यह ट्रेन बिहार पहुंचने वाली है.
रेलवे स्टेशन के पास बसों की गई है तैनाती
दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर इन यात्रियों का स्क्रीनिंग के बाद राज्य सरकार के परिवहन विभाग के बसों के माध्यम से सभी यात्रियों को अपने-अपने जिला भेजा जाएगा. इन यात्रियों के लिए सैकड़ों की संख्या में बसों की तैनाती रेलवे स्टेशन के पास की गई है.