बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः रेलवे लाइन निर्माण को लेकर अनुग्रह नारायण रेलवे संघर्ष समिति का एक दिवसीय धरना - bihar news

समिति के मुख्य संयोजक मनोज कुमार यादव ने कहा हमारी मांग है कि सरकार बजट 2020 में रेलवे लाइन निर्माण के लिए प्रक्कलन राशि 3 हजार 500 करोड़ देने का काम करे. इसके साथ ही रेलवे लाइन का निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

पटना
पटना

By

Published : Jan 21, 2020, 11:38 PM IST

पटनाः जिले में मंगलवार को अनुग्रह नारायण रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व समिति के मुख्य संयोजक मनोज कुमार यादव ने किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

लालू यादव ने किया था शिलान्यास
रामप्रवेश यादव ने प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2007 में अनुग्रह नारायण रेलवे लाइन निर्माण को लेकर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहटा पालीगंज मैदान में शिलान्यास किया था. वर्षों बीत गए लेकिन अभी तक रेलवे लाइन का निर्माण नहीं हो सका. वहीं, इसके निर्माण को लेकर 3 महीने पहले रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक चंदन वर्मा आमरण अनशन पर बैठे थे. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने सर्वे का काम कर प्रस्ताव को मंत्रालय में मंजूरी के लिए भेजने की बात कही थी. लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला.

देखें पूरी रिपोर्ट

मांगे पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन
मनोज कुमार यादव ने कहा हमारी मांग है कि सरकार बजट 2020 में रेलवे लाइन निर्माण के लिए प्रक्कलन राशि 3 हजार 500 करोड़ देने का काम करे. इसके साथ ही रेलवे लाइन का निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हमलोग सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details