पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमणतेजी से फैल रहा है. इस बीच पटना जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों का आना भी जारी है. कोरोना के खतरे के बीच आरपीएफ के जवान पूरी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं. हालांकि अभी तक आरपीएफ के कई सिपाही कोरोना पॉजिटिव भी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित बीजेपी MLC हरिनारायण चौधरी की मौत, IGIMS मे थे भर्ती
रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ के कंधों पर है. पटना जंक्शन पर आरपीएफ के जवान लोगों की सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद रहते हैं. कोरोना के नियमों का पालन करवाना हो या कोविड जांच कराना. इन फ्रंटलाइन वर्कर के लिए यह बड़ी चुनौती है. मुंबई, गुजरात, दिल्ली सहित कई प्रदेशों से लगातार श्रमिकों का आना जारी है. पटना जंक्शन आने पर आरपीएफ की टीम मुस्तैदी से लोगों की कोविड जांच करवाती है.