बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Union Budget 2023 : रेल बजट को लेकर रेल यात्रियों की मांग, पटना से चले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन - Union Budget 2023

आज संसद में आम बजट (Union Budget 2023) पेश किया जा रहा है. पटना के रेलयात्रियों को बजट से काफी उम्मीदे हैं. रेल यात्रियों ने पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की है.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

By

Published : Feb 1, 2023, 11:39 AM IST

पटना के रेल यात्रियों को बजट से उम्मीदें

पटना:केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) संसद में आज आम बजट करेगी. यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट साबित होगा. इस बजट को लेकर हर सेक्टर के लोगों में उत्साह और जोश का माहौल है. साथ ही रेलवे के बजट पर सबकी नजर है. आम जनता से लेकर रेलवे से यात्रा करने वाले हर व्यक्ति के लिए ये बजट काफी खास साबित होगा. इसमें निवेशक से लेकर ट्रेन में सफर करने वाला आम आदमी सबकी निगाहें, इस बजट पर रहती है. बिहार दैनिक यात्री संघ को रेल बजट से उम्मीदें है.

ये भी पढ़ें- Union Budget 2023: आम बजट में महिलाओं को उम्मीद, राशन के साथ साथ पिंक टैक्स पर सरकार दे ध्यान

बजट से रेलयात्री को उम्मीदें: ईटीवी भारत की टीम ने पटना जंक्शन पर पहुंचकर रेल यात्रियों से बात की और रेल बजट को लेकर उनकी प्रतिक्रियाओं को जाना. अमरेश कुमार नाम के एक रेलयात्री ने कहा कि रेलवे बजट में रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए बजट पेश किया जाए. साथ महंगाई को कम की जाए महंगाई कम होगी तो निश्चित तौर पर लोगों की जेब पर कम असर पड़ेगा. जिससे कि ट्रेन में सफर करने में भी रेल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. वहीं, रेल यात्री निलेश कुमार ने कहा कि 'वंदे भारत ट्रेन पटना से दिल्ली के लिए चलाई जा, जिससे कि रेल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. लोग अपने गंतव्य स्थान तक कम समय में पहुंच सकेंगे. आम नागरिकों के सहूलियत का ख्याल किया जाए. आम नागरिकों के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी सहूलियत मिले.

"रेल यात्रियों के सहूलियत में बढ़ोतरी की जाए और बजट का पिटारा ऐसा खुले कि रेल यात्री आसानी से ट्रेन का सफर कर सके. ट्रेन की टिकट दर बढ़ाई जा रही है, उसको स्थिर रखा जाए. जिससे कि रेल यात्रियों की जेब पर असर न पड़े."- सुरेंद्र महतो, रेल यात्री

बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव सह पूर्व मध्य रेल के जोनल सदस्य ने कहा कि पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत सभी सवारी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों में परिचालन होने से आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों को रहत मिलेगी. पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत जहां-जहां से एक्सप्रेस और सवारी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हटाया गया है, उसे पुनर्बहाल किया जाय.

होम स्टीड लैंड सरकारी योजना के अनुसार सभी गरीबों को स्टेशन के आस-पास खाली परती जमीन में दूकान लगाने के लिए एक डिसमल जमीन आवंटित किया जाये. इससे रेलवे के राजस्व में बढ़ोत्तरी भी होगी और बेरोजगारी की समस्या का समाधान भी होगा, क्योंकि यह रेलवे की योजना पुरानी है, लेकिन जमीनी स्तर पर आज तक लागू नहीं हुई है. वरीय नागरिकों की रियायत को पुनर्बहाल किया जाए. सभी परमानेंट रद्द की गयी ट्रेनों का शीघ्र ही पुनर्बहाल किया जाये. 63271-63272 पटना-मोकामा-बरौनी मेमू, 63260-63256 गया-पटना मेमू ट्रेन और 63257 पटना-गया मेमू ट्रेन को कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को पुनः परिचालन शुरू किया जाये.

नई ट्रेन चलाने की मांग:बक्सर से हावड़ा के बीच सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जाये. दानापुर से हावड़ा के बीच सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ी चलाने की मांग. पटना से ग्वालियर के बीच सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जाए. पटना से सिवान के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जाय. पटना से छपरा के बीच मेमू सवारी गाड़ी चलाई जाये. पटना-हजारीबाग के बीच मेमू सवारी गाड़ी एवं इंटरसिटी का परिचालन शुरू किया जाये. पटना से दुमका तक एक एक्सप्रेस ट्रेन वाया मननपुर-झाझा होकर चलायी जाये. पटना से कोलकाता तक एक एक्सप्रेस ट्रेन वाया मननपुर-झाझा, देवघर, दुमका, रामपुर हाट होकर चलायी जाये. पटना-बक्सर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना-गया, पटना-झाझा, पटना-राजगीर, पटना-इस्लामपुर, पटना-भागलपुर, पटना-मुजफ्फरपुर, पटना-सिवान, और पटना से बरौनी तक तीन जोड़ी मेमू ट्रेन चलाई जाये.

लंबित परियोजनाओं का शीघ्र कार्य शुरू कराने की मांग:पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) से झाझा तक तीसरी रेल लाइन का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाये. बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का शीघ्र निर्माण कार्य तीव्रगति से किया जाये. नेऊरा-दनियावां रेल लाइन का शीघ्र निर्माण कार्य तीव्रगति से किया जाये. बरियारपुर-मननपुर रेलवे परियोजना 68 किलोमीटर को शीघ्र शुरू किया जाये. बक्सर से बलिया तक रेल लाइन का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाये.

उप नगरीय क्षेत्र घोषित करने की मांग:पटना-बक्सर, पटना-गया, पटना-मुजफ्फरपुर, पटना-झाझा, पटना-राजगीर, पटना-इस्लामपुर, पटना-सिवान, पटना-भागलपुर और पटना से बरौनी तक क्षेत्र को उप नगरीय क्षेत्र घोषित किया जाये. वहीं, कई गाड़ियों का विस्तार पटना जंक्शन तक भी करने की मांग. इसमें 12529-12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस का पटना जंक्शन तक विस्तार किया जाये. 12295-12296 दानापुर-बेंगलुरू संगमित्रा एक्सप्रेस का पटना जंक्शन तक विस्तार किया जाये. 12141-12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का पटना जंक्शन तक विस्तार किया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details