बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को किया गया जागरूक - etv bharat

पटना रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को खान पान में संयमित रहने और दलालों से बचने की जानकारी दी गई. फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की बढ़ रही भीड़ और टिकट दलालों की सक्रियता को देखते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है.

c
c

By

Published : Oct 30, 2021, 2:59 PM IST

पटनाः फेस्टिवल सीजन में रेल यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. रेल यात्रियों (Railway Passengers) की भीड़ बढ़ने के साथ-साथ टिकट दलाल भी काफी सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में इन दिनों भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक (Street Play) का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पटना जंक्शन हनुमान मंदिर छोर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंःपटना जंक्शन पर 16 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त, ओखा एक्सप्रेस से हुई बरामदगी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के खान पान संयमित रहने और दलालों से बचने का ज्ञान भी दिया जा रहा है. नुक्कर नाटक को देखने के लिए यात्रियों की भीड़ जमी रही यात्रियों ने बहुत ही गंभीरता से नुक्कड़ नाटक को देखा. विजिलेंस चीफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सतकर्ता जागरूकता अभियान हर साल 26 अक्टूबर से लेकर के 1 नवंबर तक मनाया जाता है.

इसी कड़ी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों में जागरूकता लाने को लेकर के नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यह जागरूक किया जा रहा है कि टिकट कभी भी काउंटर से टिकट लेकर के ही यात्रा करें. दलालों के चक्कर में नहीं पड़ें. दलालों से खरीदा गया टिकट जुर्माना के साथ जेल की हवा भी खिला सकता है.

देखें वीडियो

संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी नशा खुरानी गिरोह के भी चक्कर में यात्री ना पड़ें इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ नौकरी के नाम पर भी कई दलाल लोगों को फंसाने का काम करते हैं उन लोगों से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को लेकर बरती जा रही सतर्कता
वहीं, यात्री मुन्ना कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक से हमने बहुत कुछ सीखा है कि टिकट कभी भी काउंटर से लें, टिकट दलाल से टिकट ना लें और बिना टिकट के यात्रा ना करें. बता दें कि इस तरह का कार्यक्रम पूर्व मध्य रेल के द्वारा सभी मंडलों में और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक के आयोजन करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details