बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल मंत्री टू सुशील मोदीः नहीं कोई चिंता की बात... ग्रुप-डी की होगी एक ही परीक्षा, NTPC रिजल्ट भी... - patna latest news

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Protest ) को लेकर बिहार में मचे बवाल के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी को बड़ा आश्वासन दिया है. रेल मंत्री ने सुमो को आश्वस्त करते हुए कहा है कि छात्रों की मांगों के अनुरूप ही फैसले लिए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

रेल मंत्री टू सुशील मोदी
रेल मंत्री टू सुशील मोदी

By

Published : Jan 27, 2022, 8:18 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 8:57 PM IST

नई दिल्ली/ पटनाःहाल ही में रेलवे द्वारा जारी किए गए आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट के बाद बिहार सहित देशभर में हंगामा पसरा हुआ है. रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप सहित ग्रुप डी परीक्षा फॉर्मेट पर सवाल उठाते हुए छात्र लगातार प्रदर्शन (Railway Student Protest In Bihar) कर रहे हैं. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्रुप-डी एग्जाम और एनटीपीसी के परिणाम को लेकर बड़ा आश्वासन (Railway Minister assures Sushil Modi) दिया है.

इसे भी पढ़ें- छात्र संगठनों का कल 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ

रेल मंत्री ने गुरुवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्रुप-डी की दो की बजाय एक परीक्षा होगी और एनटीपीसी की परीक्षा के 3.5 लाख अतिरिक्त परिणाम "एक छात्र-यूनिक रिजल्ट" के आधार पर घोषित किये जाएंगे.

आरआरबी-एनटीपीसी को लेकर रेल मंत्री ने सुशील मोदी से क्या कहा...

रेलमंत्री ने सुशील मोदी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार छात्रों से सहमत है. उनकी मांग के अनुरूप ही निर्णय जल्द किया जाएगा. दरअसल, सुशील मोदी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांगों से रेल मंत्री को अवगत कराया था. सुमो ने भी एनटीपीसी के मामले में "वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट" की तर्ज पर परिणाम घोषित करने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने यदि यह फैसला अचानक लेने से परहेज किया होता और समय रहते छात्रों के भ्रम दूर किये होते, तो बिहार में ऐसी अप्रिय स्थिति नहीं पैदा होती. वहीं, इसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम ने छात्रों पर किसी तरह की दमनात्मक कार्रवाई करने की अपील की है. साथ ही छात्रों से भी संयम बरतने की अपील की ताकि रेलवे बोर्ड मामले के सभी पहलुओं की जांच पूरी कर परीक्षार्थियों के हित में फैसला कर सके.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 27, 2022, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details