पटना:बिहार में कोरोनाकहर बरपा रहा है. अस्पताल मरीजों से भर गए हैं. स्थिति यह है कि मरीजों को बेड नहीं मिल रहा. सरकार नए अस्थायी हॉस्पिटल बनाने पर काम कर रही है ताकि कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा सके. वहीं, पिछले साल आई कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान रेलवे द्वारा आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए तैयार किए गए आइसोलेशन कोच अब भी बेकार पड़े हैं.
यह भी पढ़ें-NMCH के दर पर सिर्फ इंतजार, न ऑक्सीजन न बेड...भटक रहे मरीज
पिछले साल कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए रेलवे स्टेशनों पर आइसोलेशन कोच लगाए गए थे. कहा गया था कि जब अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो इनमें मरीजों को रखा जाएगा. इन कोच में चिकित्सा की तमाम व्यवस्था की गई थी. डॉक्टर से लेकर नर्स तक को तैनात किया गया था.