बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाप्रबंधक ने लोकल ट्रेन में सफर कर यात्रियों की परेशानियों का लिया जायजा - महाप्रबंधक ने लोकल ट्रोनों का लिया जायजा

लोकल ट्रेन किस तरह से चलाई जाती है ? इन की स्पीड क्या होती है ? इस तरह के कई सवालों के जवाब को जानने के लिए महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने खुद बरौनी-पटना लोकल मेमू से सफर किया.

ट्रेन में सफर करते महाप्रबंधक

By

Published : Jun 21, 2019, 10:03 AM IST

पटनाः ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने गुरुवार को लोकल ट्रेनों का जायजा लिया. पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस बात का अनुभव लेने के लिए जीएम ने खुद लोकल ट्रेन में सफर किया.

इस दौरान उन्होंने लोकल ट्रेन किस तरह से चलाई जाती है ? इन की स्पीड क्या होती है ? इस तरह के कई सवालों के जवाब को जानने के लिए महाप्रबंधक ने खुद बरौनी-पटना लोकल मेमू से सफर किया. और आम यात्रियों की परेशानी समझने की कोशिश की. उन्होंने बरौनी-पटना लोकल मेमू गाड़ी में सवार होकर हाजीपुर से पाटलिपुत्रा जंक्शन होते हुए पटना जंक्शन तक का सफर किया.

ट्रेन में सफर करते महाप्रबंधक

पत्रकारों को किया संबोधित
पटना-बरौनी मेमू लोकल पैसेंजर से उतरकर महाप्रबंधक ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने जानकारी दी कि करीब 1 घंटे के लोकल ट्रेन के सफर में उन्होंने कई पैसेंजर से बातचीत की. कई लोकल पैसेंजर से रोजाना सफर के बारे में भी जानकारी ली जिसके बाद कई बातें सामने आई.

महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी

ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग
महाप्रबंधक ने मुंबई की तर्ज पर पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोकल ट्रेन चलाने की भी बातें कही. उन्होंने कहा की पैसेंजर्स की मांग है कि लोकल ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए. ताकि उनकी एक ट्रेन छूट जाए तो कुछ ही मिनटों के बाद लोकल पैसेंजर को दूसरी ट्रेन की सुविधा उसी प्लेटफॉर्म पर मिल सके. महाप्रबंधक ने कहा कि इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोकल ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी.

ट्रेन में सफर करते महाप्रबंधक

ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम की शुरुआत
ललित चंद्र त्रिवेदी ने पटना से समस्तीपुर के लिए भी लोकल ट्रेन चलाए जाने की बात कही. इस मसले पर वह ऊपर के आला अधिकारियों से जल्द ही बात करेंगे. ललित चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बिहटा से बख्तियारपुर के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम की शुरुआत जल्द ही की जाएगी. इसकी शुरुआत के बाद ट्रेनों का परिचालन तेजी से हो पाएगा और इसके लिए लखीसराय और क्यूल स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम जल्दी शुरू कर दिया जाएगा.

रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम पूरा
इसके साथ ही बिहटा से बख्तियारपुर के बीच ऑटोमेटिक सिंगल सिस्टम भी लगाने की जानकारी दी. वहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही दानापुर रेलवे स्टेशन रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. महाप्रबंधक ने बताया कि रूट रिले इंटरलॉकिंग परियोजना का काम लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details