बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों का विरोध, बोले- केंद्र सरकार वापस ले फैसला - protest at Patna Junction by Railway employees

पटना जंक्शन पर बुधवार को रेलवे कर्मियों ने महंगाई भत्ते में कटौती के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया. उन्होंने इस फैसले को वापस लेने की मांग की.

Patna Junction
Patna Junction

By

Published : Jun 3, 2020, 10:02 PM IST

पटना: केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में कटौती के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में बुधवार को रेलवे कर्मियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले रेलवे कर्मियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से महंगाई भत्ते में कटौती के फैसले को वापस लेने की मांग की.

महंगाई भत्ता पर लगायी रोक
कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सहायक महासचिव एसएसडी मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पर रोक लगाने का फैसला लिया है. जो बहुत संघर्ष के बाद मिला था. उस पर जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक रोक लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है. जिसका वह यूनियन के बैनर तले पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

हंगामा करते रेलवे कर्मचारी

फैसला वापस लेने की मांग
एसएसडी मिश्रा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह सरकार के साथ हैं. इस महीने उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक दिन का वेतन दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते पर रोक लगाने का फैसला सरकार का एकतरफा फैसला है. वह सरकार से इसे वापस लेने की मांग करते हैं.

'कानून में नहीं होना चाहिए बदलाव'
यूनियन के सहायक महासचिव एसएसडी मिश्रा ने कहा कि अभी के समय बिना कर्मचारियों से बात किए हुए श्रम कानूनों में बदलाव की बात सामने आ रही है. जिसका सभी कर्मचारी पुरजोर विरोध करते हैं. विरोध के तहत ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए कम संख्या में ही कर्मचारियों के साथ पटना जंक्शन पर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना कर्मचारियों से बात किए श्रम कानून में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details