पटना:राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों (Patna City Road Accident) से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. कभी यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण दो वाहन आमने-सामने टकरा जाते हैं, तो कभी खराब सड़क के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाता है. ताजा मामला पटनासिटी के शाहजंहापुर थाना (Patna City Shahjahanpur Police Station) क्षेत्र के होरिल विगहा इलाके का है. यहां दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से बीस फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसमें एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें -ड्राइवर पर हमले के दौरान बेकाबू ट्रक पलटा, वाहन मालिक की मौत, बाल-बाल बचा चालक
मृतक की पहचान भारतीय रेलवे में कार्यरत मोहम्मद हनिस के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर रेल जोन से मरम्मत कार्य कर कई कर्मचारी एक ट्रक से लौट रहे थे. इसी क्रम में पटना सिटी शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के होरिल विघा स्थित एक ट्रक ने कर्मचारियों के ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से बीस फीट दूर गड्ढे में जा गिरा. जिसमें रेलवे के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.