बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना-गया रेलखंड पर चढ़ा पुनपुन नदी का पानी, परिचालन ठप

गुरुवार को देर शाम जीएम ने आदेश दिया कि इस रूट के परिचालन को रोक दिया जाए. जिसके बाद पटना रेलवे प्रबंधन ने पटना जंक्शन से जाने वाली पलामू एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस और पटना रांची एक्सप्रेस किऊल के रास्ते डायवर्ट कर दिया.

फाइल फोटो

By

Published : Oct 3, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:06 PM IST

पटना:राजधानी में एकबार फिर पुनपुन नदी उफान पर है, पानी रेलवे ट्रैक पर आ गया है. जिस कारण पटना-गया रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है. इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पुनपुन के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.

दरअसल, पुनपुन नदी उफान पर है. जिस कारण यातायात बाधित है. पुनपुन नदी के आसपास के इलाके में बाढ़ की स्थिति है. बढ़ते जलस्तर के कारण पटना-गया रेलखंड बंद कर दिया गया है. रेल पटरी पर पुनपुन नदी का पानी चढ़ गया है. तकरीबन 1 फीट तक पानी रेलवे ट्रैक पर जमा हो गया है.

मौके पर पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

पानी कम होने तक बंद रहेगा परिचालन
गौरतलब है कि पुनपुन नदी इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं. इस कारण पूर्व मध्य रेल ने इस रूट की ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया है. इस रूट पर परिचालन पानी उतरने तक बाधित रहेगा.

डायवर्ट की गई सभी ट्रेनें
बता दें कि पटना जंक्शन से पटना-गया रेल लाइन पर कोई भी ट्रेन नहीं जा रही है. गुरुवार को देर शाम जीएम ने आदेश दिया कि इस रूट के परिचालन को रोक दिया जाए. साथ ही संभव हो तो रूट की ट्रेनों को दूसरे रूट पर डाइवर्ट किया जाए. जिसके बाद पटना रेलवे प्रबंधन ने पटना जंक्शन से जाने वाली पलामू एक्सप्रेस गंगा दामोदर एक्सप्रेस और पटना रांची एक्सप्रेस किऊल के रास्ते डायवर्ट कर दिया.

दिनांक 03.10.2019 को पुनपुन-परसा बाजार और वेना-बिहारशरीफ रेलखंड में ट्रैक तक बाढ़ का पानी आ जाने से सुरक्षा के मद्देनजर इन रेलखंडों पर परिचालन नियमानुसार प्रभावित रहेंगे:
● ये ट्रेनें हुईं रद्द: (ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि 03.10.2019) को-
1. 63256/63257 गया-पटना-गया मेमू
2. 63258/63259 गया-पटना-गया मेमू
3. 63260 पटना-गया मेमू
4. 53231 राजगीर-दानापुर पैसेंजर
5. 53221 राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर
6. 63340 दानापुर-राजगीर मेमू

● इन ट्रेनों में किए गए आंशिक बदलाव (ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि 03.10.2019)-
1. 63254 गया-पटना मेमू का आंशिक समापन पुनपुन में तथा 63255 पटना-गया मेमू का आंशिक प्रारंभ पुनपुन से
2. 53214 गया-पटना पैसेंजर का आंशिक समापन जहानाबाद में
3. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी का आंशिक समापन नालंदा में
4. 53222 बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर का आंशिक समापन वेना में

● मार्ग परिवर्तन (ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि 03.10.2019)-
1. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी का मार्ग परिवर्तन वाया मोकामा-पटना
2. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन वाया आरा-सासाराम
3. 18623 इस्लामपुर-हटिया का मार्ग परिवर्तन वाया पटना-किउल-झाझा
4. 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन वाया पटना-किउल-झाझा
5. 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन वाया राजगीर-नटेसर-तिलैया-गया

Last Updated : Oct 3, 2019, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details