पटना: राजधानी में रेल यातायात पर कोहरे के साथ-साथ भारत बंद का भी बड़ा असर पड़ा है. कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली 10 ट्रेनें रद्द है. वहीं, भारत बंद के दौरान कई जगहों से रेल यातायात रोके जाने की भी खबरें सामने आई है. इस कारण कई ट्रेन रद्द है तो कई ट्रेन घंटों विलंब से चल रही हैं. सबसे अधिक प्रभावित दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेन है और इस रूट की अधिकांश गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही हैं. ट्रेन लेट होने के कारण जंक्शन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना: ठंड और भारत बंद के कारण रेल यातायात प्रभावित, यात्री परेशान - Rail traffic affected due to cold
पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर कोहरे के साथ-साथ भारत बंद का भी बड़ा असर पड़ा है. इसके कारण दिल्ली से पटना आने वाली कई ट्रेनें रद्द हैं तो, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही हैं.
India bandh
बुधवार के दिन पटना जंक्शन से गुजरने वाली रद्द ट्रेनों की सूची:-
- 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस
- 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
- 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर आभा तूफान एक्सप्रेस
- 13005 कोलकाता-अमृतसर, अमृतसर मेल
- 14223 राजगीर-बनारस बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
- 14224 बनारस-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस
- 12393 राजेंद्र नगर-न्यू दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
- 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली, महानंदा एक्सप्रेस
- 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार, महानंदा एक्सप्रेस
- 13119 दिल्ली-सियालदह, अपर इंडिया एक्सप्रेस
अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही ट्रेनों की सूची:-
- 15956 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटा लेट
- 20802 मगध एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
- 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस 5 घंटा लेट
- 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट लेट