बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ऐसा चरित्र प्रमाण पत्र बना देंगे कि सरकारी नौकरी तो छोड़िए.. प्राइवेट भी नहीं मिलेगी' - अग्निपथ विवाद के बाद बोले रेल एसपी

अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल (Protest against Agneepath scheme) में उपद्रवियों ने बीते दिनों तारेगना स्टेशन और जीआरपी थाना को जला दिया था. इस घटना के बाद आज रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने जीआरपी थाना का निरीक्षण किया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गये उपद्रवियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर..

रेल एसपी जांच के लिए स्टेशन पहुंचे
रेल एसपी जांच के लिए स्टेशन पहुंचे

By

Published : Jun 22, 2022, 6:13 PM IST

पटना (मसौढ़ी):केंद्र की अग्निपथ योजना (Center Agneepath Scheme) के विरोध में युवाओं ने बीते दिनों जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस तांडव की आग में उपद्रवियों ने तारेगना रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से जला दिया गया था. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों वाहन को भी फूंक डिया था. आज रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Rail SP Pramod Kumar Mandal) घटना का जायजा लेने के लिए तारेगना स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. वहीं, जीआरपी थाना में जले हुए थाना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि जो जेल भेजे गए हैं. उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा जीआरपी के सभी पुलिसकर्मियों को हथियार इश्यू कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जिस तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने फूंका, जानिए वहां कब तक नहीं चलेगी ट्रेन

रेल एसपी ने तारेगना स्टेशन का लिया जायजा: रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल आज तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचे. बीते शनिवार को हुए मसौढ़ी में उपद्रव कांड के बाद जले हुए रेलवे स्टेशन और जीआरपी थाना में हुई तोड़फोड़ का जायजा लेते हुए सभी जीआरपी के पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिए हैं कि जेल भेजे गए उपद्रवियों को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करें और घटना के तह तह जाएं. साथ ही साथ जितने भी जीआरपी के पुलिसकर्मी हैं, उन सबों को हथियार इश्यु कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस मामले में अबतक 76 लोग जेल भेजे गए हैं. वहीं, पंद्रह सौ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. फूटेज के आधार पर लगातार छापेमारी चल रही है.

जीआपी को हुआ नुकसान: स्टेशन का जायजा लेने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि 'जो भी घटना हुई है. वह बहुत ही निंदनीय है. सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे का हुआ है. जीआरपी थाना में जो तोड़फोड़ और वाहनों को जलाए गए हैं. तकरीबन 8 से 10 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जो भी उपद्रवी थे उन सबों का चरित्र प्रमाण पत्र ऐसा बना दिया जाएगा कि सरकारी नौकरी तो छोड़िए प्राइवेट नौकरी भी नहीं ले पाएंगे.'

अबतक हो चुकी है 76 लोगों की गिरफ्तारी: बता दें कि अब तक 76 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, जेल भेजे गए उपद्रवियों को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करने और घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सभी जीआरपी के पुलिसकर्मी को हथियार इश्यू कराने के लिए निर्देश दिए हैं. क्योंकि बताया जाता है कि जितने भी जीआरपी पुलिस होते हैं, उनके पास कोई हथियार नहीं होते हैं, सिर्फ लाठी होते हैं. अब इस घटना को देखते हुए हैं उन सबों को हथियार लेने के आदेश दिये गये है.

ये भी पढ़ें-Bihar Bandh: तारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details