पटना (मसौढ़ी):केंद्र की अग्निपथ योजना (Center Agneepath Scheme) के विरोध में युवाओं ने बीते दिनों जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस तांडव की आग में उपद्रवियों ने तारेगना रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से जला दिया गया था. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों वाहन को भी फूंक डिया था. आज रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल (Rail SP Pramod Kumar Mandal) घटना का जायजा लेने के लिए तारेगना स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. वहीं, जीआरपी थाना में जले हुए थाना का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि जो जेल भेजे गए हैं. उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा जीआरपी के सभी पुलिसकर्मियों को हथियार इश्यू कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-जिस तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने फूंका, जानिए वहां कब तक नहीं चलेगी ट्रेन
रेल एसपी ने तारेगना स्टेशन का लिया जायजा: रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल आज तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचे. बीते शनिवार को हुए मसौढ़ी में उपद्रव कांड के बाद जले हुए रेलवे स्टेशन और जीआरपी थाना में हुई तोड़फोड़ का जायजा लेते हुए सभी जीआरपी के पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिए हैं कि जेल भेजे गए उपद्रवियों को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ करें और घटना के तह तह जाएं. साथ ही साथ जितने भी जीआरपी के पुलिसकर्मी हैं, उन सबों को हथियार इश्यु कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस मामले में अबतक 76 लोग जेल भेजे गए हैं. वहीं, पंद्रह सौ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. फूटेज के आधार पर लगातार छापेमारी चल रही है.