बिहार

bihar

ETV Bharat / state

31 मार्च तक देशभर में बंद रहेगी रेल सेवा, पटना में रोका गया बसों का परिचालन - latest news

देशभर के 75 जिलों में परिवहन सेवाएं रोकने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है. लॉकडाउन कर सभी जिलों में कोरोना वायरस के खिलाफ बड़े कदम उठाये जा रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Mar 22, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 4:50 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है और अब बिहार में भी कोरोना का पॉजिटिव केस मिल गया है. ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के तरफ से कोरोना की रोकथाम के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से लगातार कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेडिंग ना हो इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.

कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. 31 मार्च तक के लिए सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस दौरान सिर्फ मालवाहक ट्रेनें ही चलेंगी. राजधानी, सुपरफास्ट, पैसेंजर सहित सभी यात्री ट्रेनें 31 मार्च तक के लिए रद्द हो गई हैं.

पटना से कृष्ण नंदन की रिपोर्ट

एहतियात जरूरी
बिहार सरकार ने पहले ही अपने सार्वजनिक परिवहन, पटना से विभिन्न जिलों के लिए जाने वाली बसें थी. उनके परिचालन पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है. केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद अब रिटेल यात्रा भी 31 मार्च तक के लिए बंद हो गयी है. कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेडिंग होने से रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से यह कदम उठाए गए हैं.

Last Updated : Mar 22, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details