बिहार

bihar

ETV Bharat / state

त्यौहारों को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, पटना जंक्शन पर GRP-RPF ने किया मॉक ड्रिल - etvbharat bihar

Mock Drill On Patna Junction: दीपावली और छठ महापर्व को लेकर स्टेशनों पर रेल यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में एक स्थान से दूसरे स्थान तक रेल यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन अलर्ट है. इसी को लेकर पटना जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ, एसटीफ की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें बम और डॉग स्क्वायड की टीम शामिल रही.

मॉक ड्रिल करती पुलिस
मॉक ड्रिल करती पुलिस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 2:47 PM IST

पटना जंक्शन पर बिहार पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

पटना:आगामी त्योहारों को लेकर बिहार पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. दीवाली और छठ को लेकर दूर-दूर से लोग अपने घर लौट रहे हैं ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया.

बम और डॉग स्क्वाड की टीम शामिल: दरअसल, पटना जंक्शन पर इन दिनों लगातार बम मिलने की अफवाह मिल रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए एटीएस के सहयोग से मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें बम और डॉग स्क्वाड की टीम भी शामिल थी. इस दौरान पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर छोर से लेकर करबिगहिया छोर तक मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल देखने के लिए पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की भीड़ लग गई.

जंक्शन पर जांच को लेकर अलर्ट:त्योहारों के मद्देनजर पटना जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने जानकारी दी कि आगामी दीपावली और छठ पूजा में रेल यात्रियों को सुरक्षित रेलवे परिसर से बाहर निकालने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसके लिए बम और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से पटना जंक्शन के वेटिंग हॉल, एक्सीलेटर, टिकट काउंटर के साथ रेल यात्रियों के बैग और थैले की भी जांच कराई जा रही है.

"रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन महिला सुरक्षा, समय पालन, सेवा, यात्री सुरक्षा, आहट, सतर्क, अमानत चलाया जा रहा है. जिससे कि ट्रेनों में या रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को परेशानी ना हो."- सुशील कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

सीसीटीवी से रेल यात्रियों पर नजर:वहीं आरपीएफ की टीम सीसीटीवी कैमरे से सभी रेल यात्रियों पर नजर रखेगी, खास तौर पर संदिग्ध अवस्था में पड़े वस्तु और लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. किसी पर भी संदेह होने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. इतना ही नहीं जंक्शन पर सिविल ड्रेस में पुलिस के लोग मौजूद रहेंगे, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो और यात्री अपने सामानों के साथ सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर जा सके.

पढ़ें:Chhath Puja 2023: चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details