पटना:आगामी त्योहारों को लेकर बिहार पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. दीवाली और छठ को लेकर दूर-दूर से लोग अपने घर लौट रहे हैं ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया.
बम और डॉग स्क्वाड की टीम शामिल: दरअसल, पटना जंक्शन पर इन दिनों लगातार बम मिलने की अफवाह मिल रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए एटीएस के सहयोग से मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें बम और डॉग स्क्वाड की टीम भी शामिल थी. इस दौरान पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर छोर से लेकर करबिगहिया छोर तक मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल देखने के लिए पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की भीड़ लग गई.
जंक्शन पर जांच को लेकर अलर्ट:त्योहारों के मद्देनजर पटना जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने जानकारी दी कि आगामी दीपावली और छठ पूजा में रेल यात्रियों को सुरक्षित रेलवे परिसर से बाहर निकालने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसके लिए बम और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से पटना जंक्शन के वेटिंग हॉल, एक्सीलेटर, टिकट काउंटर के साथ रेल यात्रियों के बैग और थैले की भी जांच कराई जा रही है.